राजस्थानः रामगढ़ से BSP प्रत्याशी का हार्ट अटैक से निधन

राजस्थान में विधानसभा चुनाव प्रचार जोरों पर है, लेकिन इस बीच अलवर जिले के रामगढ़ में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह का हार्ट अटैक से निधन हो गया है.

बसपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह की गुरुवार सुबह मौत हो गई. उनके निधन की जानकारी मिलते ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस पर रिपोर्ट मंगवाई है. यह रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजा जाएगा.