जावड़ेकर ने राजस्थान में चुराया अखिलेश का नारा, कहा- काम बोलता है
जावड़ेकर से जब पूछा गया कि क्या परंपरा के अनुरूप इस बार बीजेपी विपक्ष में बैठने वाली है तो इस पर उन्होंने मिथक टूटने का दावा किया. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से जो यह परंपरा चली आ रही है, यह इस बार पूरी तरह खत्म हो जाएगी.
इस बार सत्ता परिवर्तन क्यों नहीं हो पाएगा, इस सवाल पर प्रकाश जावड़ेकर ने जवाब देते हुए कहा कि 2014 के बाद देश की राजनीति बदल गई है. बीजेपी ने लगातार देशभर में चुनाव जीते हैं और कांग्रेस ने हार का मुंह देखा है और वह महज 4 राज्यों में सिमटकर रह गई है. जावड़ेकर ने कहा कि जो गरीब तबका कांग्रेस का वोट बैंक समझा जाता था, वह अब मोदी जी के साथ आ गया है.