राहुल गांधी बोले- देश की जनता 2019 में मोदी जी को हटा देगी

दुबई की दो दिनों की यात्रा पर गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने न्यूज18 इंडिया से खास बातचीत में दावा किया कि 2019 में देश की जनता मोदी सरकार को सत्ता से हटा देगी. राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान के किसान, छोटे दुकानदार और युवा साथ मिलकर 2019 मोदी जी को हटा देंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी जी ने देश को बदलने का वादा किया था और उन्होंने देश के बदला भी, लेकिन गलत तरीके से. उन्होंने कहा, ‘जब मैं देश के युवाओं से बात करता हूं तो वो कहते हैं कि मोदी जी ने हमारा भरोसा तोड़ा है और समय जाया किया है, इसलिए अब हम उन्हें सत्ता से हटाने वाले हैं.’

कांग्रेस 2019 का लोकसभा चुनाव किन मुद्दों पर लड़ेगी? इस सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा, ‘2019 में हमारे तीन प्रमुख मुद्दे होंगे रोजगार, भ्रष्टाचार और किसानों की जिंदगी बदलना. इसके अलावा राफेल भी एक बड़ा मुद्दा है.’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इनके अलावा 2019 में शिक्षा और स्वास्थ्य भी प्रमुख मुद्दे होंगे. हम कम से कम कीमत में हिंदुस्तान के हर नागरिक को शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाएं उपलब्ध कराना चाहते हैं.राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘यह बेसिक फाउंडेशन है और जो वादे पीएम मोदी ने किए थे वो खोखले और झूठे निकले. हम उनपर भी सवाल उठाएंगे.’

कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, ‘वो कर्मचारी जिन्होंने खून-पसीना एक करके HAL को अपनी जिंदगी दी, उन्हें किनारे करके मोदी जी ने राफेल का कॉन्ट्रैक्ट अनिल अंबानी को दे दिया.’