November 22, 2024

खुफिया एजेंसियों से घबराए आतंकी, महिलाओं का लिया सहारा

खुफिया एजेंसियों से घबराए आतंकी, महिलाओं का लिया सहारा; यूपी-दिल्ली में उतारी महिला विंग

खुफिया एजेंसियों की सक्रियता के चलते आतंकी संगठन महिलाओं का सहारा ले रहे हैं। सुरक्षा चक्र तोड़ने के लिए यूपी और दिल्ली में 22 महिला आतंकी उतारी गई हैं। यह महिला आतंकी न सिर्फ विस्फोटक ले जाने में सक्षम हैं, बल्कि उन्हें हथियार चलाने का प्रशिक्षण भी प्राप्त है। खुफिया एजेंसियों को मिले इनपुट के मुताबिक इन महिला आतंकियों को मिशन के संबंध में मोबाइल पर बात करने की सख्त मनाही है। अभी तक छह महिलाओं को चिह्नित किया जा चुका है। इनके वेस्ट यूपी के जिलों में शरण लिए जाने की सूचना है। सूत्रों के मुताबिक पंजाब से दो संदिग्ध महिलाओं के पकड़े जाने की भी जानकारी मिली है,जो पाकिस्तान की रहने वाली बताई जा रही हैं।आतंकी संगठनों द्वारा हनी ट्रैप का सहारा लिया जाना किसी से छुपा नहीं है। गाहे-बगाहे यह मामले सामने आते रहते हैं। आतंकी संगठन हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम द्वारा भी हनी ट्रैप का सहारा लिए जाने की जानकारी खुफिया एजेंसियों के पास है। इस कड़ी में खुफिया एजेंसियों को चौंकाने वाला इनपुट मिला है। सीमा पार व घाटी में सक्रिय आतंकी संगठनों ने यूपी व दिल्ली में मौजूद स्लीपर सेल को लगातार सक्रिय रखने के लिए महिला विंग तैयार की है। स्लीपर सेल को सुरक्षित रखने के लिए 22 महिला आतंकियों की विंग सक्रिय की गई है। इन्हें नेपाल के रास्ते यूपी व दिल्ली में भेजे जाने की सूचना है।विंग में शामिल सभी महिला आतंकी शस्त्र चलाने का प्रशिक्षण लिए हुए हैं। सूत्र बताते हैं कि छह महिलाओं को चिह्नित किया जा चुका है। उन्हें तलाश किया जा रहा है। इस संबंध में जल्द ही बड़ी कार्रवाई किए जाने की तैयारी की जा रही है। इनके पश्चिम उप्र में होने की संभावना जताई जा रही है।