November 3, 2024

उत्तर प्रदेश :मंत्री के पति और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष फंसे आचार संहिता उल्लंघन में हुआ केस दर्ज…….

लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के साथ अब आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले भी सामने आने लगे हैं. उत्तर प्रदेश की मंत्री स्वाति सिंह के पति और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष  दयाशंकर सिंह के विरुद्ध चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.बलिया शहर कोतवाली प्रभारी शशिमौलि पांडेय ने बताया कि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह व 20 – 25 अन्य के विरुद्ध रविवार को बलिया शहर कोतवाली में निषेधाज्ञा व आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. बलिया तहसील के तहसीलदार गुलाब चन्द्र ने बताया कि दयाशंकर रविवार को लोकनिर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में बैठक कर रहे थे. शिकायत के आधार पर छापेमारी की गई. इसके बाद मुकदमा दर्ज कराया गया है . दयाशंकर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री स्वाति सिंह के पति हैं.