बड़ी खवर: कन्नौज,उत्तर प्रदेश: आजादी के ७२ सालो के बाद भी बूँद-बूँद पानी के लिए परेशान जनमानस: जनता त्रस्त, ठेकेदार मस्त
उत्तर प्रदेश के बहु चर्चित जिले कन्नौज के एक गाँव औसेर से है जहां से डिम्पल यादव संसद के लिए एक बार फिर से दावेदारी कर रही है, आप को बता दे की तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल में उत्तर प्रदेश के हर जिले के हर गाँव तक पानी पहुचने का वादा किया था, और अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट को धरातल पर लाने के लिए कई परियोजनाओ को चालू किया, पर ठेकेदारों ने अपनी मनमानी करते हुये सभी मानको की धज्जियाँ उड़ा कर रख दी, जब हमारी टीम औसेर पहुची तो जानकारी हुई की औसेर की पानी की टंकी का निर्माण ११ मजरों को पानी पहुचाने के लिये किया गया था, औसेर पानी की टंकी के आपरेटर संतराम सिंह ने बताया के इस पानी की टंकी को बनवाने का ठेका विधुत कुमार जैन (लखनऊ) को दिया गया था, और उनके सुपर वाईजर दिनेश चंद्र शुक्ला( फैज़ाबाद) ने इस काम को यहाँ पर कराया था, आप को जान कर हैरानी होगी जिस काम का पैसा ठेकेदार ने लिया है उस काम को तो पूरा किया ही नहीं गया, और जो काम हुआ उस में भी मानको की धज्जियाँ उड़ा दी, जब हमारी टीम ने औसरे के लोगो से बात की तो उन्होने बताया की पानी की टंकी तो बन गई पर पानी कुछ गावो तक कभी नहीं आया,और ठेकेदार आधा अधूरा काम कर यहाँ से चला गया, देखते है की प्रशासन इस पर क्या कार्यवाही करेगा? , या कही यह कोई बड़ा अन्य घोटाले की दस्तक तो नहीं ?
हम लगातार आप के सामने सच लाते रहेगे…………Nation Issue