November 4, 2024

उत्तर प्रदेश: जल निगम के अधिकारी और ठेकेदार मिल कर सरकार को लगा रहे है चूना…….

उत्तर प्रदेश जल निगम के कई आला-अधिकारी और ठेकेदार आपसी सांठ-गांठ से कर रहे है निगम को खोखला, हमारी टीम ने कई जिलो में चल रही जल निगम के परियोजनाओ के बारे में जब जानकारी इक्कठा की तो पाया, कि किस तरह से जल निगम के अधिकारी और ठेकेदार मिल कर मानकों की नजरअंदाज कर काम को जैसे-तैसे बस पूरा कर निगम के पैसे का बंदर बांट करने में लगे है, हमारी टीम के हाथो कई ऐसे दस्तावेज़ लगे है, जो यह दर्शाते है कि जल निगम में किस तरह के घपलेबाजी चल रही है, और इस में कौन-कौन शामिल है, जल्दी ही हमारा चैनल आप के सामने झूठ का पर्दाफास करेगा………सबूतों के साथ, और केंद्र व राज्य सरकार से चाहेगा की दोषियों पर कठोर कार्यवाही की जाए…………….