November 22, 2024

बड़ी घोषणा: तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की – भारत से होगा उनका अगला उत्तराधिकारी

धर्मशाला, एजेंसी।   दलाई लामा ने सोमवार को कहा कि यह संभव है कि मौत के बाद उनका अगला अवतार भारत में हो। दलाई लामा पिछले 60 साल से भारत में निर्वासित जीवन बिता रहे हैं। यही नहीं उन्होंने यह भी कहा है कि उनका उत्तराधिकारी चीन नहीं होगा। दलाई लामा ने यह बात निर्वासन के 60 साल पूरे होने के एक दिन बाद कही।

अपने उत्तराधिकारी पर बयान देने को लेकर चर्चा में रहने वाले तिब्बती धर्मगुरु 14वें दलाई लामा ने एक बार फिर इस मुद्दे को छेड़ दिया है। बता दें कि दलाई लामा इससे पहले भी उत्तराधिकारी को लेकर अलग- अलग बयान देते रहे हैं। दिसंबर 2018 में उन्होंने कहा था कि उत्तराधिकारी चुनना उनका काम नहीं है। उनकी स्वाभाविक मृत्यु के बाद एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के माध्यम से इसे लेकर फैसला लिया जाना चाहिए। इससे पहले उन्होंने कहा था कि वह इसका फैसला 90 साल के होने के बाद लेंगे।

वह 1959 में चीनी शासन के खिलाफ एक विद्रोह के बाद भारत आ गए थे। इसके बाद से वह बौद्ध धर्म और तिब्बती लोगों के अधिकारों के लिए काम कर रहे हैं। 1950 में तिब्बत को अपने नियंत्रण में लेने वाले चीन ने इस 83 वर्षीय नोबेल शांति पुरस्कार विजेता को एक खतरनाक अलगाववादी बताता है। चीन दलाई लामा के अवतार को बहुत महत्वपूर्ण मानता है। उन्होंने कहा कि चीन को मेरे मुकाबले अगले दलाई लामा के बारे में अधिक चिंता है।

उन्होंने हंसते हुए कहा ‘भविष्य में, दो दलाई लामा हो सकते हैं, एक यहां मुक्त देश से और एक चीनी द्वारा चुना हुआ। चीन द्वारा चुना गया दलाई लामा का कोई भी सम्मान नहीं करेगा। यह चीन के लिए एक अतिरिक्त समस्या है! यह संभव है, यह हो सकता है।’