जरूरी बात! आज से होली के मौके पर इतने दिनों तक बंद रहेगा आपका बैंक……
अगर आपको बैंक से संबंधित कोई भी जरूरी काम है तो आज ही निपटा लें वरना 24 मार्च के बाद आपका काम नहीं हो पाएगा. क्योंकि 20 से 24 मार्च के बीच चार दिन बैंक बंद रहेंगे. आपको बता दें कि बैंक हॉलिडे अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होते हैं. पूरे देश में बैंक सिर्फ राष्ट्रीय छुट्टियों के दिन ही बंद रहते हैं. आइए जानते हैं होली पर किस दिन किस राज्य में बैंक हॉलिडे रहने वाला है.
20-21 को होली की छुट्टी रहेगी- 20 मार्च (बुधवार) को होली के कारण देहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची में छुट्टी रहेगी. 21 मार्च गुरुवार के दिन अधिकतर राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी. इस दिन रंग खेला जाता है.
22 मार्च शुक्रवार को बिहार डे है, इस कारण बिहार में इस दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी. 23 मार्च को चौथा शनिवार और 24 मार्च को रविवार है. इसलिए 21 से लेकर 24 मार्च तक बैंक बंद रहेंगे.