झाबुआ उपचुनाव: नतीजे कल, झाबुआ जीत के बाद कमल नाथ सरकार के 115!

भोपाल
महाराष्ट-हरियाणा विधानसभा चुनाव और मध्यप्रदेश की झाबुआ विधानसभा सीट समेत 17 राज्यों की 64 सीटों पर हुए उप चुनावों के नतीजे कल आएंगे।  दूसरी ओर मध्यप्रदेश की झाबुआ सीट पर हुए उप चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी ने पूरी ताकत झौंकी है। कांग्रेस यदि यहां जीतती है तो उसके विधायकों की संख्या 115 पहुंच जाएगी।

वर्तमान में कमलनाथ सरकार के पास एक निर्दलीय गुड्डा जायसवाल को मंत्रीपद दिए जाने के बाद से 115 का आंकड़ा बरकरार है, लेकिन सरकार को बहुमत के लिए 116 सदस्यों की जरूरत रहती है। पार्टी के चुनाव चिन्ह पर अब कांग्रेस के पास अगर झाबुआ जीतते हैं तो सरकार के बहुमत को छून के लिए जादुई आंकड़ा 115 हो जाएगा।