November 4, 2024

शिवराज-लक्ष्मण की सौजन्य मुलाकात, मुलाकात के बाद शिवराज ने कहा दर्द को मैंने समझा

भोपाल
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लक्ष्मण सिंह से हुई सौजन्य मुलाकात के बाद लक्ष्मण सिंह द्वारा चाचौड़ा को जिला बनाए जाने की मांग का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि सौजन्य मुलाकात के दौरान लक्ष्मण सिंह के दर्द को मैंने समझा है, यह कैसी सरकार है जो अपने ही लोगों का दर्द नहीं समझती है।

दूसरी ओर ओर लक्ष्मण पिछले 48 घंटे से चल रहे नाटकीय राजनीतिक घटनाक्रम के चलते सोशल मीडिया पर जुबानी जंग शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर कांग्रेस दो धड़ों में बंटी दिख रही है, वहीं लोग तीखी टीका-टिप्पणी कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि चाचौड़ा के लिए लक्ष्मण सिंह उर्फ चुन्नू भैया का जिला बनाने का जो दर्द है वह दिखावटी है, क्योंकि 10 साल कांगे्रस की सरकार रहने के दौरान वे चाचौड़ा को जिला नहीं बनवा पाए थे तो अब क्या बनवाएंगे।

ऐसी ही टीका टिप्पणी बीजेपी नेताओं ने की है। जिसमें सोशल मीडिया पर लिखा गया है ‘चाचौड़ा तो बहाना है- चुन्नू भैया को मंत्री बनाना है।’  इधर इस पूरे घटनाक्रम पर सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले विधायक लक्ष्मण सिंह ने कोई टिप्पणी नहीं की है।