November 3, 2024

चैंपियंस अपना खेल जल्दी खत्म नहीं करते, भारत को उन पर गर्व: सौरभ गांगुली

मुंबई
बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने बोर्ड का अध्यक्ष बनने के बाद अपनी उन योजनाओं पर खुलकर चर्चा की है, जिन्हें वह अपने कार्यकाल में अंजाम देंगे। इस दौरान गांगुली ने धोनी के संन्यास और विराट कोहली के खेल पर भी अपनी राय रखी। साथ ही उन्होंने भारतीय क्रिकेटरों की भी जमकर तारीफ की है।

गांगुली ने कहा कि वह महेंद्र सिंह धोनी से जरूर बात करेंगे और उनसे भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा करेंगे। गांगुली ने बुधवार को बीसीसीआई के नए अध्यक्ष के तौर पर मुंबई में पदभार संभाला। गांगुली ने धोनी को चैंपियन खिलाड़ी करार देते हुए कहा कि चैंपियन कभी भी जल्दी अपना खेल नहीं छोड़ते। इसके साथ ही दादा ने अपने उस दौर का भी उदाहरण दिया, जब उन्होंने करीब डेढ़ साल इंटरनैशनल क्रिकेट से बाहर रहने के बाद क्रिकेट में जोरदार वापसी की थी और फिर अगले दो साल तक लगातार क्रिकेट खेला था।

गांगुली ने अध्यक्ष बनने के बाद अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'अभी मेरी (धोनी से) बात नहीं हुई है, लेकिन हम उनसे भविष्य के बारे में जरूर चर्चा करेंगे। वह एक चैंपियन हैं और चैंपियन अपना खेल जल्दी खत्म नहीं करते।'

विराट कोहली के बारे में उन्होंने कहा, 'वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारतीय क्रिकेट को काफी आगे ले जा सकते हैं। विराट कोहली के बारे में उन्होंने कहा, 'मैं भी कप्तान रहा हूं और ऐसे में एक कैप्टन की जिम्मेदारी को बखूबी समझता हूं। विराट एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारतीय क्रिकेट को काफी आगे ले जा सकते हैं। आप पिछले 4-5 साल में उनके खेल को देखिए, वह कमाल के क्रिकेटर हैं।'

उन्होंने कहा, 'मैं विराट से कल (गुरुवार) ही मुलाकात करूंगा। वह भारतीय टीम के कप्तान है, और भारतीय क्रिकेट के लिए सबसे अहम व्यक्ति हैं। हम उनका हरसंभव तरीके से सपॉर्ट करेंगे।'