November 11, 2024

छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग कार्यालय में शुरू होगा परिवार परामर्श केन्द्र

रायपुर
छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग कार्यालय में परिवार परामर्श केन्द्र शुरू किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडि?ा ने छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के सम्मिलन की बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए। भेंडि?ा ने आयोग के नियमित कामकाज की समीक्षा करते हुए महिलाओं से संबंधित होने वाले अपराधों की निरंतर समीक्षा पर बल देते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने समय-समय पर महिलाओं पर होने वाले अत्याचार एवं अपराधों की जानकारी संकलित करने के लिए भी कहा। बैठक में आयोग की सदस्य श्रीमती खिलेश्वरी किरण और श्रीमती पदमा चन्द्राकर उपस्थित थीं।

भेंडि?ा ने सम्मिलन में आयोग की गतिविधियों, बजट, कार्यक्रम, सेटअप, संबंधी विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा की। समीक्षा के दौरान बताया गया कि आयोग में महिलाओं के प्रताड?ा से संबंधित प्रतिमाह लगभग 50 प्रकरण दर्ज हो रहे हैं। सितम्बर माह में 34 नये प्रकरण दर्ज हुए हैं। सबसे अधिक प्रकरण रायपुर जिले से संबंधित हैं। आयोग में कुल 632 प्रकरण दर्ज हैं। इनमें रायपुर जिले के 192 प्रकरण शामिल हैं। सम्मिलन में आयोग में दर्ज प्रकरणों के निराकरण की भी समीक्षा की गई। आयोग में सितम्बर माह में सर्वाधिक 83 प्रकरणों का निराकरण किया गया। अक्टूबर 2018 के बाद अब तक कुल 567 नये प्रकरण दर्ज किए गए। इस अवधि में कुल 553 प्रकरणों का निराकरण किया गया। आयोग द्वारा जुलाई 2019 से अब तक कुल 12 सुनवाई की गई, जिनमें 299 प्रकरण रखे गये थे। इनमें से 69 प्रकरणों का निराकरण आयोग द्वारा किया गया है। 

You may have missed