November 22, 2024

कारोबार करना और भी हुआ आसान, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत पहुंचा 63वें स्थान पर

नई दिल्ली

मोदी सरकार की 'मेक-इन-इंडिया' मुहिम का असर अब दिखने लगा है. वर्ल्ड बैंक की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में 14 रैंकिंग की सुधार के साथ भारत अब 63वें नंबर पर पहुंच गया है. इसका मतलब है कि भारत में कारोबार करना और भी आसान हो गया है. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में उस समय आई है, जब देश आर्थिक सुस्ती का शिकार है. 2014 में भारत की रैंकिंग 190 देशों में 142वें स्थान पर थी. पिछले साल भारत की रैंकिंग 77 थी.