October 20, 2025

बड़ी जीत की ओर कांग्रेस, जानें BJP और जोगी कांग्रेस का हाल

बस्तर
छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Assembly) के बस्तर (Bastar) जिले के चित्रकोट उपचुनाव (Chitrakote Bypoll) में कांग्रेस (Congress) निर्णायक जीत की ओर आगे बढ़ रही है. 8 बजे से शुरू हुई मतगणना में दोपहर 12 बजे तक 12वें राउंड की गिनती पूरी कर ली गई थी. 12वें राउंड की गिनती पूरी होने तक कांग्रेस प्रत्याशी राजमन वेंजाम को 43 हजार 376 वोट मिल चुके थे. इस राउंड तक बीजेपी प्रत्याशी लच्छूराम कश्यप दूसरे नंबर बने हुए हैं. लच्छूराम को 32 ​हजार 225 वोट मिले हैं. कांग्रेस प्रत्याशी राजमन को करीब 12 हजार वोटों की लीड है.

चित्रकोट उपचुनाव (Chitrakote Byelection) में कुल 6 प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन सीधा मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच ही माना जा रहा है. 12वें राउंड की गिनती पूरी होने तक पूर्व सीएम अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रत्याशी बोमडा मंडावी को 4 हजार 212 वोट मिल चुके हैं. अजीत जोगी की पार्टी के प्रत्याशी से ज्यादा वोट नोटा को मिले हैं. नोटा को 12वें राउंड तक साढ़े 4 हजार वोट मिले हैं. अब तक कुल 99 हजार 517 वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है.

गौरतलब है कि चित्रकोट उपचुनाव में 21 अक्टूबर को वोटिंग हुई. करीब 1 लाख 67 हजार मतदाताओं वाले इस विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव में 78.12 प्रतिशत वोटिंग हुई. हालांकि विधानसभा चुनाव 2018 में इस सीट पर 80 ​फीसदी वोटिंग हुई थी. ऐसे में करीब दो फीसदी वोटिंग कम हुई. बता दें कि मुख्य चुनाव में कांग्रेस के दीपक बैज को इस सीट पर जीत मिली थी. इसके बाद हुए 2019 के लोकसभा चुनाव में दीपक बैज बस्तर सीट से निर्वाचित हुए और विधानसभा की ये ​सीट रिक्त हो गई.