November 22, 2024

विश्व सैन्य खेलः पैरा एथलीट अनीश और वीरेंद्र ने विश्व सैन्य खेलों में जीते स्वर्ण पदक

नई दिल्ली
पैरा एथलीट अनीश कुमार सुरेंद्रन पिल्लई और वीरेंद्र ने सातवें सीआईएसएम विश्व सैन्य खेलों की अपनी स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीते। पिल्लई ने दिव्यांग शॉटपुट आईएफ 1 वर्ग में 12.76 मीटर केसर्वश्रेष्ठ थ्रो से पीला तमगा जीता। पेरू के फेलिपा कार्लोस ने रजत और नीदरलैंड के सेवर्स रोबर्ट ने कांसा जीता।

वीरेंद्र दिव्यांग शॉटपुट आईएफ 5 वर्ग में 11.43 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास से पहले स्थान पर रहे। फ्रांस के मारफिल निकोलस दूसरे और इटली के सुमा पिरो रोजारियो तीसरे स्थान पर रहे। भारतीय पुरुष टीम 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल में कांस्य पदक से चूक गई।

योगेश सिंह, गुरप्रीत सिंह और ओंकार सिंह की तिकड़ी चौथे स्थान पर रही। मुक्केबाज दीपक थाईलैंड के साएहान समक को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गए। अमित और सतीश कुमार को हार मिली।

इससे पहले मंगलवार को पैरा-एथलीट आनंदन गुणसेकरन ने भारत के लिए दो गोल्ड मेडल जीता था। गुणसेकरन ने पुरुषों के दिव्यांग आईटी एक वर्ग के 100 मीटर और 400 मीटर स्पर्धा में दो स्वर्ण पदक जीतकर भारत का खाता खोला था।

You may have missed