October 20, 2025

समय पर पूर्ण हो दीपावली अन्नकूट पर्व की व्यवस्थाएं: जनसम्पर्क मंत्री शर्मा

भोपा

जनसम्पर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने गुफा मंदिर में दीपावली अन्नकूट पर्व की व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश आज गुफा मंदिर में आयोजित बैठक में दिए। बैठक में महंत चन्द्रमादास त्यागी महापौर आलोक शर्मा, पर्व सभापति नगर निगम कैलाश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक मनु व्यास, विशेष सहायक जी पी माली, नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।

मंत्री शर्मा ने कहा कि पिछले वर्षो की तरह इस वर्ष भी दीवाली पर अन्नकूट पर्व मनाया जायेगा। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के गुफा मंदिर आने को ध्यान में रख अधिकारी पहले से व्यवस्थाऐं सुनिश्चत करें। उन्होने कहा कि निगम के अधिकारी पर्याप्त साफ सफाई, पेयजल आदि की व्यवस्था करें। पुलिस सुरक्षा के साथ पार्किंग और ट्रैफिक के भी इंतजाम करें।