November 22, 2024

Oppo के दो स्मार्टफोन हुए सस्ते, जानें क्या है नई कीमत

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) ने अपने दो स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती की है। ये दोनों फोन कंपनी की A सीरीज का हिस्सा है। Oppo A9 (2020) और Oppo A5 (2020) की कीमत में कटौती की गई है। Oppo A5 एक कैमरा सेंट्रिक फोन है। कंपनी ने इसे हाल ही में लॉन्च किया था। फोन के 3GB रैम वेरियंट की कीमत में 500 रुपये का पर्मानेंट प्राइस कट किया गया है। फोन में वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले, क्वाड रियर कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।

यह है नई कीमत
500 रुपये की कटौती के बाद यह फोन Oppo A5 अब 11,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। पहले इसकी कीमत 12,490 रुपये थी। यह प्राइस कट सिर्फ एंट्री लेवल 3GB वेरियंट के लिए है। 4GB/64GB मॉडल पहले की तरह 13,990 रुपये में मिल रहा है।

Oppo A9 की नई कीमत
ओप्पो का यह फोन 16,990 रुपये की कीमत के सााथ लॉन्च किया गया था। अब 1000 रुपये की छूट के बाद यह फोन 15,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये दोनों फोन ऐमजॉन के साथ साथ ऑफलाइन भी उपलब्ध है।

Oppo A5 के फीचर्स
इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का और 720 x1600 पिक्सल्स रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले है। इसमें 4 जीबी तक का रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। यह हैंडसेट Android v9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000 mAh की बैटरी दी गई है। फोन में Octa core (2 GHz, Quad core, Kryo 260 + 1.8 GHz, Quad core, Kryo 260) प्रोसेसर है और ग्राफिक्स के लिए Adreno 610 GPU दिया गया है।

Oppo A9 की खूबियां
फोन में 1080×2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.53 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले डिजाइन के साथ आता है और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.70 प्रतिशत है। ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड ColorOS 6 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आने वाले इस पोन में ऑक्टा-कोर हीलियो पी70 एसओसी प्रोसेसर मौजूद है।

4जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले ओप्पो A9 में फटॉग्रफी के लिए ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यहां आपको एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर देखने को मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।