October 19, 2025

PMC बैंक से 50,000 रुपये निकाल सकेंगे कस्टमर

 नई दिल्ली
पंजाब ऐंड नैशनल को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। बैंक से अभी तक ग्राहकों को 40,000 रुपये तक निकालने की मंजूरी दी गई थी, लेकिन विशेष परिस्थिति में 50,000 रुपये तक निकालने की अनुमति भी उनको दी गई है। बीजेपी के महाराष्ट्र के वाइस प्रेसिडेंट किरीट सोमैया ने ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी दी।

सोमैया ने ट्वीट किया कि अब से कुछ विशेष मामले जैसे मेडिकल इमर्जेंसी और शिक्षा के लिए पीएमसी के ग्राहक 50,000 रुपये तक निकाल सकते हैं। पैसा निकालते समय ग्राहकों को कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी मुहैया करानी होगी, जैसे मेडिकल इमर्जेंसी के लिए ग्राहकों को डॉक्टर से अनुमानित खर्च के बारे में पूरी डिटेल देनी होगी।

मेडिकल सर्टिफिकेट, मेडिकल रिपोर्ट और इलाज के बिल भी ग्राहकों को जमा करने होंगे। इसी तरह अगर आप मेडिकल से जुड़ी किसी जरूरत के लिए पैसे निकालते हैं, तो भी इसका सबूत आपको देना होगा।