November 4, 2024

ताल महोत्सव में शामिल करें एडवेंचर स्पोर्टस : मंत्री शर्मा

भोपाल 
जनसम्पर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने आज कलियासोत मैदान पर ताल महोत्सव का भूमि-पूजन किया । महोत्सव में 6 से 24 नवम्बर तक विभिन्न खेलकूद गतिविधियों के साथ हॉट एयर बेलून आदि अन्य रोमांचक एक्टिविटी आयोजित की जाएंगीl 

मंत्री शर्मा ने ताल महोत्सव की आयोजक सजस सूरज जन-उत्थान समिति से कहा कि एडवेंचर स्पोर्टस को भी महोत्सव में शामिल करेंl उन्होने कहा कि भोपाल का बड़ा तालाब एशिया का सबसे बड़ा तालाब है। इसके संरक्षण के लिये भी स्वयंसेवी संगठन लोगों को जागरूक करें।