November 21, 2024

दामाद को रेवाड़ी से मिली जीत, हरियाणा से लालू परिवार के लिए अच्‍छी खबर

 
रेवा़ड़ी 

बिहार की मुख्‍य विपक्षी पार्टी राजद के मुखिया लालू यादव के परिवार को हरियाणा से अच्‍छी खबर मिली है. दरअसल, लालू यादव के दामाद चिरंजीवी राव को हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत मिली है. चिरंजीवी हरियाणा के रेवाडी से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे. उन्‍होंने बीजेपी के सुनील कुमार को 1317 वोट से हराया.
 
बिहार में भी राजद के लिए अच्‍छी खबर
राजद को बिहार विधानसभा के उपचुनाव में 2 सीटों पर भी जीत मिली है. दरअसल, बिहार विधानसभा के लिए 5 सीटों- बेलहर, दरौंदा, नाथनगर, किशनगंज और सिमरी बख्तियारपुर पर चुनाव हुए थे. इनमें से बेलहर विधानसभा सीट पर आरजेडी के रामदेव यादव ने जेडीयू के लालधारी यादव को हरा दिया है. जबकि सिमरी बख्तियारपुर में आरजेडी कैंडिडेट जफर आलम ने जेडीयू के अरुण कुमार को मात दी है. बता दें कि ये दोनों सीट पहले जेडीयू के कब्‍जे में थी.

बिखराव में भी जीत अहम
महागठबंधन में बिखराव और कमजोर प्रचार के बावजूद आरजेडी दो सीट जीतने में कामयाब हुई है. ऐसे में यही कहा जा सकता है कि उसका वोट बैंक लोकसभा के चुनाव के बाद भी बिखरा नहीं है. जबकि सबकुछ होते हुए भी जेडीयू ने कमजोर रणनीति की वजह से अपनी बढ़त गंवा दी है.

जेडीयू ने इस बार लोकसभा चुनाव में जीते सांसदों को ही अपने उत्तराधिकारी मैदान में उतारने की जिम्मेदारी देकर भारी गलती थी. सिवान की सांसद कविता सिंह ने अपने पति अजय सिंह को अपने बदले दरौंदा से मैदान में उतारा तो वहीं बांका के सांसद गिरधारी लाल यादव ने अपने भाई लालधारी यादव को प्रत्‍याशी बनाया. इन दोनों को जनता ने नकार दिया.