November 4, 2024

छिंदवाड़ा के हनुमान मंदिर में अदभुत भजन संध्या और लेजर शो

भोपाल

मुख्यमंत्री कमल नाथ ने धनतेरस की शाम छिंदवाड़ा में सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर, सिमरिया पहुँचकर पूजन-अर्चन किया। हनुमानजी की 101.25 फीट ऊँची विशाल प्रतिमा पर पहली बार अदभुत लेजर शो आयोजित किया गया। इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ हुआ।

इस मौके पर विश्वविख्यात भजन गायक अनूप जलोटा के शिष्य प्रभंजय चतुर्वेदी ने आर्केस्ट्रा के साथ भजन प्रस्तुत किये। अदभुत भजन संध्या और लेजर शो देख दर्शक और भक्तजन गदगद हो गये।