साउथ वेस्‍टर्न रेलवे: 386 पदों की भर्ती के लिए मांगे गए आवेदन

साउथ-वेस्‍टर्न रेलवे, हुबली में 386 पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इच्‍छुक कैंडिडेट्स rrchubli.in पर जाकर 20 नवंबर 2019, रात 11:45 से पहले आवेदन कर सकते हैं।

बता दें, कुल 386 में से लेवल 5 के 160 पद सीनियर कमर्शल कम टिकट क्‍लर्क के हैं। वहीं, लेवल 3 के 226 पद कमर्शल कम टिकट क्‍लर्क के हैं। ध्‍यान रहे कि ये वेकन्‍सी सिर्फ साउथ वेस्‍टर्न रेलवे और रेल वील फैक्‍ट्री के कर्मचारियों के लिए है।

उम्र सीमा
इस पोस्‍ट के लिए जनरल कैटिगरी वाले कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं, ओबीसी कैटिगरी के कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। रिजर्व्‍ड कैटिगरी के कैंडिडेट्स की उम्र 47 वर्ष से ज्‍यादा नहीं चाहिए।

एजुकेशनल क्‍वालिफिकेशन
सीनियर कमर्शल कम टिकट क्‍लर्क के पोस्‍ट के लिए जिन कैंडिडेट्स को अप्‍लाई करना है, उनके पास मान्‍यता प्राप्‍त यूनिवर्सिटी की डिग्री या इसके समकक्ष योग्‍यता होनी चाहिए। वहीं, कमर्शल कम टिकट क्‍लर्क के पोस्‍ट के लिए जिन कैंडिडेट्स को अप्‍लाई करना है, उनका 12वीं पास होना या इसके समकक्ष योग्‍यता होना अनिवार्य है। इसमें मार्क्‍स 50 पर्सेंट से कम नहीं होने चाहिए।