November 21, 2024

Vivo iQOO Neo 855 हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

स्मार्टफोन मेकर वीवो ने इस साल अपनी iQOO सीरीज इंट्रोड्यूस की है। इस सीरीज को खास तौर पर मोबाइल गेमिंग के शौकीन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इस सीरीज में कंपनी ने कई स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं और एक नया डिवाइस Vivo iQOO Neo 855 आज लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को Vivo iQOO Neo 845 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया गया है, जिसे कुछ महीने पहले मार्केट में उतारा गया था। नए डिवाइस के नाम से ही साफ है कि इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है।

वीवो ने Vivo iQOO Neo 855 को तीन कलर ऑप्शन पर्पल, ऑरोरा वाइट और ब्लैक में लॉन्च किया गया है। साथ ही इसके चार वेरियंट लॉन्च किए गए हैं। पहले बेस मॉडल को 6GB+64GB स्टोरेज के साथ उतारा गया है, जिसकी कीमत 1,998 युआन (करीब 19,900 रुपये) रखी गई है। इस स्मार्टफोन का टॉप वेरियंट 8GB+256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 2,698 युआन (करीब 26,900 रुपये) रखी गई है। बेस मॉडल के अलावा बाकी वेरियंट्स UFS 3.0 सपॉर्ट के साथ लॉन्च किए गए हैं।

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Vivo iQOO Neo 855 स्मार्टफोन को 6.36 इंच सुपर-AMOLED पैनल के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 फ्लैगशिप चिपसेट वाले इस डिवाइस में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्ज सपॉर्ट के साथ आती है।

कैमरा सेटअप की बात करें इस स्मार्टफोन में रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एक 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी वाइड-ऐंगल सेंसर और तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित Funtouch 9 यूआई पर काम करेगा। कंपनी इस डिवाइस को भारत में कब लॉन्च करेगी, इसपर ऑफिशली अब तक कुछ सामने नहीं आया है।