November 3, 2024

बिहार के शिवहर में यूको बैंक से 32 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. शिवहर में बदमाशों ने यूके बैंक से 32 लाख रुपये लूट लिए. ये वारदात नगर पंचायत वार्ड 15 में हुई. जानकारी के मुताबिक, बाइक से आए हथियारों से लैस छह अपराधी बैंक में घुसे. वहां मौजूद ग्राहकों एवं बैंककर्मियों को बंधक बनाया और 32 लाख रुपये लूट लिए. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस अधिकारी सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद जांच शुरू कर दी है.