रेलवे स्टेशन पर घंटों तड़पता रहा युवक, मौत
पटना
गया-मुगलसराय रेलखंड में सदर प्रखंड अंतर्गत फेसर रेलवे स्टेशन के डाउन प्लेटफार्म पर रविवार को जम्मू तवी सियालदाह एक्सप्रेस से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। ट्रेन से गिरे युवक के सिर और पैर में चोट आ गई थी। वह करीब एक घंटे तक प्लेटफार्म पर ही तड़पता रहा लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। बाद में उसने दम तोड़ दिया।
मृतक की पहचान जयराम कुमार, पिता सूरज दास, ग्राम- मोहनपुर, गुरियावा, गया के रूप में हुई है। स्टेशन प्रबंधक के द्वारा कई बार सूचना देने के बाद भी जीआरपी ने उसकी सुध नहीं ली जबकि फेसर स्टेशन पर रेलवे पुलिस बल मौजूद था।स्थानीय पिन्टू कुमार, रंजन कुमार, बब्लू कुमार, विक्की कुमार, विवेक कुमार ने बताया कि फेसर स्टेशन पर बहुत लापरवाही होती है।
यहां पर रेलवे पुलिस नहीं रहती है। ट्रेन से गिरने के बाद भी युवक तड़पता रहा लेकिन न तो पुलिस आई और न ही फेसर स्टेशन ने उसकी सुध ली। फेसर स्टेशन प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि जम्मू तवी सियालदाह एक्सप्रेस से एक युवक गिर गया था। एम्बुलेंस को फोन किया गया लेकिन एक घंटे के बाद भी एम्बुलेंस नहीं पहुंची। पहचान होने के बाद मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है।