PM मोदी को महिला खिलाड़ियों का एक जैसा मैसेज, होने लगी चर्चा

 
नई दिल्ली 

भारतीय महिला खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महिला सशक्तीकरण की दिशा में चलाए गए 'भारत की लक्ष्मी' अभियान के लिए उन्हें शुक्रिया कहने के लिए एक ही तरह के मैसेज को कॉपी पेस्ट कर दिया, जिसके बाद प्रशंसकों ने उनकी आलोचना की.

भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने 'भारत की लक्ष्मी' अभियान के लिए मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए शनिवार को ट्विटर पर लिखा, 'दिवाली पर महिलाओं को सशक्त करने और उन्हें सम्मानित करने के अभियान के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया. इससे हमें ज्यादा मेहनत करने और भारत को गौरवान्वित करने के लिए प्रेरणा मिलती है.'
 
साइना के मैसेज से पूरी तरह मेल खाता मैसेज कई अन्य खिलाड़ियों ने भी लिखा और इस अभियान के लिए मोदी को धन्यवाद दिया है. इनमें पूजा ढांडा, निकहत जरीन, एमसी. मैरीकॉम, मनिका बत्रा और पीवी सिंधु जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
 

पहलवान पूजा ढांडा ने भी मोदी को शुक्रिया कहने के लिए पहले से किए गए मैसेज को कॉपी पेस्ट किया. लेकिन, वह इसमें 'टेक्स्ट' हटाना भूल गईं. देश की शीर्ष महिला एथलीटों द्वारा किए गए इस कॉपी पेस्ट को लेकर फैन ने उन्हें ट्रोल किया.

एक यूजर ने लिखा, 'आज ये सब आईटी सेल कर्मचारी बन गए हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'एक देश, एक ट्वीट.'