November 22, 2024

दीपावली की आतिशबाजी के बाद आसमान में छाया धुंआ, एयर क्वालिटी घटी

 भागलपुर 
दिवाली के मौके पर भागलपुर समेत आसपास जिले में शाम होते ही छतों पर दीये की रोशनी जगमगानाने लगी। चारों ओर दिये चलते नजर आ रहे थे लेकिन आसमान में आतिशबाजी के कारण धुआं छाया रहा। एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि दिवाली का त्यौहार शांतिपूर्वक मनाया जा रहा है।

शाम होते ही पटाखे की आवाज से लोग अपनी कानों को बंद कर ले रहे थे। जमीन से लेकर आसमान तक धूमधड़ाम की आवाज सुनाई पड़ रही थी लेकिन दीपोत्सव त्यौहार के कारण लोग उत्साह मना रहे थे। जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज के शिक्षक डॉक्टर संदीप लाल ने कहां थी पटाखे की आवाज से ध्वनि प्रदूषण के साथ पर्यावरण को खतरा हो रहा है इससे तो सांस की बढ़ेगी। बीमार लोगों की तबियत ज्यादा खराब हो सकती है।

दीपावली को लेकर जिला प्रशासन ने इस बार 400 से अधिक थोक और खुदरा दुकानदारों को पटाखा बेचने का लाइसेंस दिया है लेकिन लाइसेंस में घातक पटाखों पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। एसएसपी ने कहा कि सुरक्षा के बीच दिवाली का त्यौहार हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। कहीं से भी कोई छोटी या अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।