November 22, 2024

ट्रंप ने भी बगदादी को ढेर करने में मदद के लिए कुर्द संगठन को दिया धन्यवाद

वॉशिंगटन
अमेरिकी सुरक्षा बलों को इस्लामिक स्टेट के सरगना अबू बकर अल बगदादी के गुप्त ठिकाने की जानकारी देने वाले मुखबिर ने उसकी मौत के बाद शव के डीएनए टेस्ट में भी बड़ी मदद की। दिलचस्प बात यह है कि बगदादी के शव की 100 पर्सेंट पुष्टि के लिए उसके गंदे अंडरवेअर्स से मिलान किया गया था, जिसे मुखबिर ने चुराकर अपने पास रखा था। उस मुखबिर ने ही अमेरिकी सेना को दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी के गुप्त ठिकाने के बारे में बताया था। सीरियाई कुर्द संगठन ने बताया कि उन्होंने बगदादी के करीबी सर्कल तक अपनी पहुंच स्थापित की थी और एक जासूस की मदद से बगदादी के अंडरवेअर चुरा लिए गए थे। इन्ही के इस्तेमाल से डीएनए टेस्ट में उसके शव की पुष्टि हुई।

जानें, IS सरगना बगदादी के शव का अमेरिका ने क्या किया
इस कार्रवाई में बुरी तरह से घिरने के बाद बगदादी ने खुद को कमर में बंधे विस्फोटक से उड़ा लिया था। उसके साथ तीन मासूम बच्चों की भी मौत हो गई थी। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक कुर्द संगठन सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्स ने बताया कि बगदादी के घर का पूरा खाका इस मुखबिर ने ही बताया था।

बगदादी की मौत का कोडवर्ड बनी यह युवती
कुर्दिश डेमोक्रेटिक फोर्सेज के एक सीनियर अधिकारी पोलाट कान ने बताया, 'शनिवार को बगदादी के ठिकाने पर हुई रेप के बाद मुखबिर ने हमें उसके डर्टी अंडरवेअर दिए थे, जिनसे डीएनए टेस्ट में मदद मिली और शव की पूरी तरह से पहचान हुई कि यह अबू बकर-अल बगदादी का ही था।'

कैसे ढेर बगदादी, US जारी कर सकता है फुटेज
यही नहीं मुखबिर ने अबू बकर-अल बगदादी का ब्लड सैंपल भी मुहैया कराया था। इन सैंपलों के जरिए ही अमेरिकी इंटलिजेंस अधिकारियों ने बगदादी के शव की पुष्टि की। ट्रंप ने भी बगदादी को ढेर करने में मदद के लिए कुर्द संगठन को धन्यवाद दिया है। रविवार को उन्होंने कहा था, 'कुर्द मिलिट्री ऑपकेशन में शामिल नहीं थे, लेकिन उन्होंने कुछ ऐसी अहम जानकारियां दी थीं, जिनसे बड़ी मदद मिली।'