October 20, 2025

युवा महोत्सव और नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल आयोजन के लिए विकासखण्ड स्तरीय समिति गठित

मुंगेली 
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने युवा महोत्सव और नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल आयोजन के लिए विकासखण्ड स्तरीय समिति का गठन किया है। समिति में सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अध्यक्ष होंगे। विकासखण्ड स्तरीय समिति में सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नोडल अधिकारी और सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी होंगे। इसी तरह स्थानीय महाविद्यालयों और विद्यालय के प्राचार्य, सभी विकासखण्ड के महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, खाद्य निरीक्षक, नगरीय निकाय पथरिया एवं लोरमी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, खण्ड स्त्रोत समन्वयक, खण्ड स्तरीय युवा समन्वयक नेहरू युवा केंद्र, खण्ड संयोजक राष्ट्रीय सेवा योजना और समस्त संबंधित व्यायाम शिक्षक सदस्य होंगे।