November 10, 2024

वाराणसी: युवक की गिरफ्तारी पर बवाल, एसओ समेत कई पुलिसकर्मी घायल

वाराणसी
वाराणसी जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस में सोमवार की शाम लूट के मामले में वांछित दो बदमाशों को पकड़ने के दौरान बवाल हो गया। बदमाशों को पकड़ने पहुंची जौनपुर की स्वाट टीम को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। उनकी पिटाई की और दो पिस्टल भी छीन लिये। स्वाट टीम को छुड़ाने पहुंची पुलिस पर भी ग्रामीणों ने पथराव कर हमला बोल दिया। हमले में स्वाट प्रभारी, रोहनिया थाना प्रभारी और करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे अधिकारियों ने किसी तरह स्वाट टीम को छुड़ाया और ग्रामीणों को खदेड़ा। एसएसपी समेत आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। हमला करने वालों की तलाश में देर रात तक छापेमारी होती रही। पुलिस ने 30 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। मंगलवार की सुबह नाले के पास से पिस्टल बरामद हुई। जंसा के हरसोस गांव निवासी राजन राजभर और राहुल राजभर की जौनपुर पुलिस को लूट समेत कई वारदातों में लंबे समय से तलाश थी। जौनपुर की स्वाट टीम को मुखबीर से खबर मिली कि दोनों दीपावली पर घर आए हैं। सटीक सूचना पर सोमवार की रात आठ बजे पहले एक बाइक सवार दो पुलिसकर्मी पहुंचे। दोनों ने सूचना की पुष्टि की और बताया कि राजन व राहुल अपने पाही से घर खाना खाने जा रहे हैं। इसी समय बोलेरो में स्वाट प्रभारी बालेंद्र के साथ उनकी टीम पहुंच गई। स्वाट टीम राजन और राहुल को गाड़ी में खींच कर बैठाने लगी। राहुल तो धक्का देकर भाग निकला लेकिन राजन पकड़ लिया गया। 

शोरगुल सुनकर ग्रामीण जुट गए। बाइक सवार पुलिसकर्मियों और स्वाट टीम को घेर लिया। बाइक वालों को पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा और उनकी दो पिस्टल भी लूट ली। घटना  की सूचना मिलते ही पीआरबी पहुंची तो उन पर भी हमला कर दिया। फोर्स के साथ पहुंचे रोहनिया थानाध्यक्ष ने स्वाट टीम को छुड़ाने की कोशिश की तो लोग उग्र हो गए। जबरदस्त पथराव कर दिया।ग्रामीणों के पथराव में स्वाट प्रभारी बालेंद्र यादव, रोहनिया थाना प्रभारी पीआर त्रिपाठी के साथ करीब दस पुलिसकर्मियों को चोटें आयी। थाना प्रभारी का सिर भी फट गया। तत्काल सभी को ट्रामा सेंटर बीएचयू भेजा गया। बवाल बढ़ते ही आसपास के सभी थानों की पुलिस के साथ ही आला अधिकारी भी पहुंच गए। देर रात तक सिपाहियों की पिस्टल की तलाश में छापेमारी होती रही। पुलिस ने 30 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार हरसोस गांव निवासी राजन राजभर जौनपुर के ककोरी में अपने ननिहाल में रहकर इंटर की पढ़ाई कर रहा है। वही पर आपराधिक मामले में वांछित चल रहा था।