अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के फाइनल में रविंदर
बुडापेस्ट
रविंदर ने यहां 61 किग्रा वर्ग के फाइनल में जगह बनाकर अंडर 23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत का पहला पदक पक्का किया। बाइस साल के रविंदर ने सीनियर यूरोपीय चैंपियन आर्मेनिया के आर्सेन हारुतयुनान को मंगलवार रात 4-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। भारतीय कुश्ती महासंघ ने प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। इससे पूर्व अपने पहले मुकाबले में रविंदर ने हंगरी के मार्सेल बुदाई कोवाक्स को 12-1 से हराया था जबकि क्वार्टर फाइनल में रूस के दिनिस्लाम तख्तारोव को 11-0 से रौंदा था। दक्षिण एशियाई खेल 2016 में स्वर्ण और 2014 में कैडेट एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले सोनीपत के इस पहलवान की नजरें अब अपने करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल करने पर टिकी हैं। फाइनल में उनका सामना बुधवार रात किर्गिस्तान के उलुकबेक झोलदोशबेकोव से होगा। दूसरी तरफ 74 किग्रा वर्ग में गौरव बलियान को रेपेचेज जरिए पदक जीतने का मौका मिलेगा। उनका सामना अमेरिका के ब्रेडी गैरी बर्ज से होगा।
बलियान ने शानदार शुरुआत करते हुए क्वालीफायर में युक्रेन के ओलेक्सांद्र विशनियाक को 11-0 से रौंदा था। बालियान को हालांकि रूस के रजामबेक झमालोव के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा। लेकिन रूस के इस पहलवान के फाइनल में जगह बनाने पर भारतीय खिलाड़ी को पदक के लिए चुनौती पेश करने का एक और मौका मिला। बुधवार को महिला पहलवान भी अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। दसवीं वरीय ज्योति 50 किग्रा वर्ग में बेलारूस की नौवीं वरीय याफ्रेमनका से भिड़ेंगी जबकि पूजा यादव को 59 किग्रा वर्ग में कनाडा की शीर्ष वरीय केनेट के रूप में बेहद कड़ी प्रतिद्वंद्वी मिली है। रानी राणा 55 किग्रा और सुमन 68 किग्रा वर्ग में अपने अभियान की शुरुआत क्वालीफायर्स के साथ करेंगी।