October 20, 2025

खरीफ-2019 में पंजीयन अब 6 नवम्बर तक

 भोपाल

राज्य शासन द्वारा खरीफ-2019 में ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर को बढ़ाकर अब 6 नवम्बर कर दिया गया है। मक्का, सोयाबीन, मूंग, उड़द, अरहर, मूंगफली, कपास, तिल और रामतिल उत्पादक किसानों की सुविधा को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है। किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा इस संबंध में समस्त जिला कलेक्टर्स को भी दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।