November 22, 2024

बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में सात्विक-चिराग फिर शीर्ष 10 में शामिल

नयी दिल्ली
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने नवीनतम बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में एक बार फिर शीर्ष 10 में जगह बना ली है। पिछले हफ्ते फ्रेंच ओपन के फाइनल में जगह बनाने के साथ बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 750 टूर्नामेंट के फाइनल में खेलने वाली पहली भारतीय जोड़ी बने सात्विक और चिराग दो स्थान के फायदे के साथ नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। थाईलैंड ओपन बीडब्ल्यूएफ सुपर टूर 500 प्रतियोगिता में एतिहासिक खिताबी जीत के बाद इस भारतीय जोड़ी ने अगस्त में पहली बार शीर्ष 10 में जगह बनाई थी। सात्विक और चिराग की युवा जोड़ी ने पिछले हफ्ते मोहम्मद अहसन और हेंद्रा सेतियावान की विश्व चैंपियन जोड़ी, किम एस्ट्रूप और एंडर्स स्कारूप रासमुसेन की दुनिया की आठवें नंबर की जोड़ी और हिरोयुकी एंडो और युता वतानाबे की दुनिया की छठे नंबर की जोड़ी को हराकर फ्रेंच ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी। 

भारतीय जोड़ी को फाइनल में मार्कस फर्नाल्डी गिडियोन और केविन संजया सुकामुल्यो की इंडोनेशिया की दुनिया की नंबर एक जोड़ी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। अंतरराष्ट्रीय सर्किट पर लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद खेल प्रबंधन कंपनी आईओएस स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट ने भी सात्विक और चिराग के साथ करार किया है। इस बीच पेरिस में महिला एकल में क्वार्टर फाइनल में शिकस्त झेलने वाली पीवी सिंधू और साइना नेहवाल नवीनतम रैंकिंग में क्रमश: छठे और नौवें स्थान पर बरकरार हैं। शुभंकर डे चार स्थान के फायदे से 38वें पायदान पर पहुंच गए हैं जबकि उभरते हुए खिलाड़ी लक्ष्य सेन एक स्थान के फायदे से 51वें पायदान पर हैं। पारूपल्ली कश्यप भी एक पायदान के सुधार से 25वें जबकि समीर वर्मा एक स्थान आगे बढ़कर 17वें स्थान पर हैं। अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की महिला युगल जोड़ी दो स्थान के नुकसान से 26वें स्थान पर खिसक गई है।

You may have missed