November 22, 2024

शेयर बाजार 67 अंक मजबूत होकर खुला सेंसेक्स

मुंबई
शेयर बाजार में लगातार छठे दिन हरियाली बरकरार है। शुक्रवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 67.02 अंकों की तेजी के साथ 40,196.07 पर खुला तो नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 9.15 अंक ऊपर 11,886.60 पर कारोबार की शुरुआत की।

एक दिन पहले सेंसेक्स कारोबार के दौरान नए सर्वकालिक स्तर को छूने के बाद बृहस्पतिवार को 77 अंक की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था। निफ्टी भी 33.35 अंक चढ़कर 11,877.45 अंक पर बंद हुआ था। कारोबारियों ने कहा कि अच्छे तिमाही नतीजों, मजबूत विदेशी निवेश और अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए सरकार के कदम उठाने की उम्मीदों से बाजार की धारणा मजबूत हुई। उन्होंने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के लगातार तीसरी बार नीतिगत ब्याज दर में कटौती से भी बाजार को बढ़ावा मिला है।

सुबह 9:45 बजे सेंसेक्स 29.50 अंकों की तेजी के साथ 40158.55 पर कारोबार कर रहा था तो निफ्टी 10 अंक ऊपर 11,887.45 पर था। इस दौरान सेंसेक्स पर इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, आईटीसी, हीरो मोटोकॉर्प और एनटीपीसी के शेयरों में ज्यादा तेजी दिखी तो टाटा, मोटर्स, भारती एयरटेल, टीसीएस, एसबीआईएन, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, रिलायंस के शेयर में ज्यादा गिरावट थी।

निफ्टी की बात करें तो जी एंटरटेनमेंट लिमिटेड, इन्फ्राटेल, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील के शेयर टॉप गेनर्स और आईओसी, टाटा मोटर्स, कोल इंडिया, बीपीसीएल, भारती एयरटेल के शेयर टॉप लूजर्स थे।