November 22, 2024

वॉट्सऐप पर आने वाले हैं ये नए फीचर्स, ब्लॉक करने पर दिखेगा नोटिस

वॉट्सऐप दुनिया का सबसे ज्यादा यूजरबेस वाला मेसेजिंग ऐप है और अपनी पोजीशन बरकरार रखने के लिए यूजर्स की जरूरत को भी समझता है। यूजर्स के लिए जरूरी ढेरों फीचर्स पहले ही इस ऐप में मिल रहे हैं लेकिन कंपनी लगातार कई छोटे-बड़े बदलाव अपने ऐप में कर रही है। फेसबुक की ओनरशिप वाला वॉट्सऐप ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए जल्द कुछ नए फीचर्स लाने वाला है। नए बीटा अपडेट वर्जन 2.19.332 में दो नए फीचर्स बीटा टेस्टर्स को दिए गए हैं। साथ ही यूजर्स के लिए अब परेशान करने वाले कॉन्टैक्ट्स को ब्लॉक करना आसान हो जाएगा। इससे पहले आईफोन बीटा वर्जन 2.19.120.20 में नए आइकन और प्रोफाइल फोटो लोगो जैसे बदलाव देखने को मिले थे। ये नए फीचर्स जल्द स्टेबल अपडेट में आ सकते हैं,

ब्लॉक्ड कॉन्टैक्ट नोटिस
वॉट्सऐप का एक नया फीचर लेटेस्ट बीटा अपडेट में दिखा है। WABetaInfo की रिपोर्ट में कहा गया है कि वॉट्सऐप एक नया फीचर डिवेलप कर रहा है, जो आपको दिखाएगा कि कब आपने किसी कॉन्टैक्ट को ब्लॉक या अनब्लॉक किया। जब भी आप किसी यूजर को ब्लॉक करेंगे तो आपके चैट विंडो में एक बबल लेबल के तौर पर दिखेगा, जिसमें लिखा होगा, 'You blocked this contact. Tap to unblock.' और ऐसा ही किसी यूजर को अनब्लॉक करने पर भी होगा।

पहले से ब्लॉक किसी यूजर को अनब्लॉक करने पर भी लेबल दिखेगा, जिसमें 'You unblocked this contact.'लिखा होगा। अच्छी बात यह है कि लेबल केवल ब्लॉक करने वाले यूजर को दिखेंगे और जिस कॉन्टैक्ट को आपने ब्लॉक किया है, उसे कोई मेसेज या लेबल नहीं दिखाई देगा।

ग्रुप ब्लॉक्ड कॉन्टैक्ट्स
नए बीटा अपडेट में सामने आया दूसरा फीचर आपकी ओर से ब्लॉक किए गए कॉन्टैक्ट्स को अपने आप कैटिगरीज में अलग-अलग कर देगा। यह फीचर ऑटोमैटिकली आपकी ओर से ब्लॉकि किए गए कॉन्टैक्ट्स को अलग-अलग क्राइटेरिया या कैटिगरी में अरेंज कर देगा। इसका मतलब है कि किसी बिजनस से जुड़ा कॉन्टैक्ट ब्लॉक किए जाने पर दूसरे सेक्शन में दिखेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह अरेंजमेंट ऑटोमैटिक होगा, यानी कि यूजर को मैनुअली कॉन्टैक्ट को बिजनस कॉन्टैक्ट नहीं सेट करना होगा।

यूजर को यह बदलाव तब दिखेगा, जब आप अपनी ओर से ब्लॉक किए गए कॉन्टैक्ट की लिस्ट ओपन करेंगे। फिलहाल ये दोनों ही फीचर्स टेस्टिंग फेज में हैं और सामान्य यूजर्स के अलावा बीटा टेस्टर्स के लिए भी उपलब्ध नहीं हैं।

मल्टी प्लैटफॉर्म रजिस्ट्रेशन कोड
आईफोन में आए अपडेट की बात करें तो वॉट्सऐप ने स्प्लैश स्क्रीन को रीडिजाइन किया है और फेसबुक का रेफरेंस इसमें ऐड किया गया है। यही लोगो अब यूजर्स को वॉट्सऐप की सेटिंग्स में भी देखने को मिलेगा और इसके फुटर को रीडिजाइन किया गया है। लेटेस्ट अपडेट में कई डिजाइन एलिमेंट्स तो हैं ही, अलग सेल एनिमेशंस और चैट आइकन भी देखने को मिल रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस अपडेट में मल्टी-प्लैटफॉर्म सिस्टम भी देखने को मिला है। एकसाथ कई डिवाइस पर वॉट्सऐप चलाने के लिए यूजर्स को एक रजिस्ट्रेशन कोड की जरूरत पड़ेगी। यह कोड प्राइमरी डिवाइस पर मौजूद मेन अकाउंट से भेजा जाएगा और यूजर्स को एक वॉर्निंग भी दिखेगी।

साथ ही वॉट्सऐप यूजर्स को बताएगा कि उनके अकाउंट के लिए रजिस्ट्रेशन कोड मांगा गया है। यह आने वाले वक्त में रिलीज होने वाले मल्टी-प्लैटफॉर्म सिस्टम को यूजर्स के लिए सुरक्षित बनाएगा।

You may have missed