November 22, 2024

उठाया कश्मीर का मुद्दा, इमरान खान ने डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर की बात

 
इस्लामाबाद 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से गुरुवार को फोन पर बात की. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. ट्रंप से बातचीत में इमरान खान ने एक बार फिर कश्मीर का रोना रोया.

 पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने इस बात पर जोर दिया कि राष्ट्रपति ट्रंप को कश्मीर मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान के लिए अपने प्रयासों को जारी रखना चाहिए. इस दौरान उन्होंने कश्मीर पर उनकी मध्यस्थता की पेशकश की सराहना की.

इमरान खान ने राष्ट्रपति ट्रंप को जम्मू-कश्मीर की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया. प्रधानमंत्री इमरान ने जोर देकर कहा कि डोनाल्ड ट्रंप को जम्मू-कश्मीर विवाद के शांतिपूर्ण समाधान के लिए अपनी कोशिशों को जारी रखना चाहिए.

 वॉशिंगटन और न्यूयॉर्क में हुई बातचीत को याद करते हुए दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग को गहरा करने पर सहमति जताई. बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमेरिका में जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से व्हाइट हाउस में मुलाकात की थी तो कश्मीर का मुद्दा उठाया था. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता की पेशकश की थी.

इमरान खान के साथ बातचीत के दौरान कश्मीर मुद्दा उठने पर राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनसे मुलाकात के दौरान कश्मीर विवाद को सुलझाने के लिए मदद करने को कहा था. ऐसे में अगर इसे सुलझाने में मैं कोई मदद कर सकता हूं तो मैं मध्यस्थ बनकर मदद करना चाहूंगा.

You may have missed