22 साल का एक हैकर ऐपल को दी आईफोन्स फैक्ट्री रीसेट करने की धमकी

एक 22 साल के हैकर को अमेरिका की दिग्गज टेक्नॉलजी कंपनी Apple को फिरौती के लिए ब्लैकमेल करने का दोषी पाया गया है। इस शख्स ने 300 मिलियन (30 करोड़) आईफोन्स के iCloud अकाउंट की डीटेल हासिल कर ली थी, जिसके बाद वह फिरौती के लिए इन आईफोन्स को फैक्ट्री रीसेट करने की धमकियां दे रहा था। 22 साल के इस युवक का नाम केरेम अलबायरक है, जो हैकिंग ग्रुप 'तुर्की क्राइम फैमिली' का सदस्य है। मांग रहा था लाखों की फिरौती
फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, केरेम बड़ी संख्या में आईफोन रीसेट करने के नाम पर ऐपल को धमकी दे रहा था। वह मांग कर रहा था कि उसे क्रिप्टो करेंसी के रूप में 75,000 डॉलर (करीब 53 लाख रुपये) की रकम या 100,000 डॉलर (करीब 71 लाख रुपये) की कीमत के iTunes गिफ्ट कार्ड दिए जाएं।
लंदन की साउथवार्क क्राउन कोर्ट ने पिछले हफ्ते अलबायरक को दो साल की जेल, 300 घंटे बिना वेतन के काम और 6 महीने के इलेक्ट्रॉनिक कर्फ्यू की सजा सुनाई है। रिपोर्ट में बताया गया, 'एक ओर ऐपल अपने यूजर्स को iOS 13.3 पर अपडेट करने की चेतावनी दे रही थी, वहीं यह शख्स कंपनी को ही यूजर्स का डेटा उड़ा देने की धमकियां दे रहा था।'
2017 में हुआ गिरफ्तार
अलबायरक के पास 319 iCloud अकाउंट्स के अलावा कुछ अन्य ऐपल अकाउंट्स के भी डीटेल थे। मामले सामने आने के बाद कंपनी ने अमेरिका की कानून प्रवर्तन एजेंसियों और नेशनल क्राइम एजेंसी (NCA) को संपर्क किया। मार्च 2017 में अलबायरक को उत्तरी लंदन स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया था। उसके पास से कुछ स्मार्टफोन, कंप्यूटर और हार्ड ड्राइव जब्त की गई थीं।