वॉट्सऐप में अगले साल आने वाला सबसे बड़ा फीचर

वॉट्सऐप इस साल कई धांसू फीचर लाने की तैयारी में है। इन फीचर्स को कभी iOS तो कभी Android के बीटा वर्जन में देखा गया है। वॉट्सऐप के आने वाले फीचर्स को ट्रैक करने वाले WABetaInfo ने लगातार नए फीचर्स को स्पॉट किया है। वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए जो नए फीचर लाने वाला है, उनमें डिसपिरिंग मेसेज बेहद अहम होगा। यह वॉट्सऐप यूज करने के हमारे तरीके को बदल देगा। माना जा रहा है कि यह वॉट्सऐप में अगले साल आने वाला सबसे बड़ा फीचर होगा।

ऐंड्रॉयड ऐप के बीटा वर्जन में दिखा नया फीचर
यह फीचर इस साल अक्टूबर में ऐंड्रॉयड ऐप (v2.19.275) के बीटा वर्जन में Disappearing Messages के रूप में स्पॉट हुआ था। इसके बाद नवंबर में यह फीचर डिलीट मेसेज के रूप में ऐप के बीटा वर्जन (2.19.348) में देखा गया। दोनों ही बार यह पाया गया है कि वॉट्सऐप का यह नया फीचर ग्रुप चैट्स के लिए काम करेगा और किसी ग्रुप का एडमिनिस्ट्रेटर ही इसे इनेबल कर सकेगा।

मिलेंगे मेसेज डिलीट करने के 6 ऑप्शन
हालिया अपडेट में सामने आया है कि Delete Messages ऑप्शन Group Settings में नजर आएगा और इसमें एडिट ग्रुप इंफो, सेंड मेसेज और एडिट ग्रुप एडमिन्स जैसे ऑप्शन होंगे। नए फीचर में एडमिन चुन सकेंगे कि किसी मेसेज को कितनी देर बाद ऑटोमैटिकली डिलीट करना है। इस फीचर को लेकर अब तक जो स्क्रीनशॉट्स आए हैं, उसके मुताबिक मेसेज डिलीट करने के लिए 6 ऑप्शन (ऑफ, 1 घंटा, 1 दिन, 1 हफ्ता, 1 महीना और 1 साल) मिलेंगे। वहीं, अक्टूबर अपडे में 5 सेकंड्स या 1 घंटे का ऑप्शन दिखा था।

ऐंड्रॉयड के साथ iOS यूजर्स को भी मिलेगा नया फीचर
लेटेस्ट अपडेट के हिसाब से कोई एडमिन जो भी ऑप्शन सेलेक्ट करेगा, वह चैट के सभी मेंबर्स पर लागू होगा। इसका मतलब है कि यूजर्स किसी खास या इंडीविजुअल मेसेज के लिए एक्सपायरी टाइम सेलेक्ट नहीं कर पाएंगे। डिलीट मेसेज फीचर को फिलहाल वॉट्सऐप के ऐंड्रॉयड वर्जन के बीटा अपडेट में देखा गया है। यह फीचर iOS यूजर्स को भी मिलने की उम्मीद है।