September 8, 2024

डॉन ब्रैडमैन के बाद दूसरे सबसे महान खिलाड़ी बन सकते हैं विराट कोहली: कुमार संगकारा

नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को आधुनिक क्रिकेट में बेस्ट बल्लेबाज माना जाता है। उन्हें क्रिकेट जगत में 'रन मशीन' के नाम से जाना जाता है। पिछले कुछ सालों में वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मैट में शीर्ष पर रहे हैं। वनडे में वह नंबर 1 रैंकिंग और टेस्ट में दूसरी रैंकिंग पर हैं। टी-20 में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। तीनों फॉर्मैट में उनका औसत 50 से अधिक है। कई दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का सपोर्ट करते हैं। इस कड़ी में श्रीलंका के लीजेंड कुमार संगकारा का नाम भी जुड़ गया है। श्रीलंका के पूर्व कप्तान का मानना है कि कोहली में डॉन ब्रैडमैन के बाद महानतम बल्लेबाज बनने की क्षमताएं हैं।

क्रिकेट के केवल एक  फॉर्मैट (टेस्ट) में खेलने वाले ब्रैडमैन को ऑल टाइम महान खिलाड़ी माना जाता है। टेस्ट में उनका औसत 99.94 है। कोई भी दूसरा बल्लेबाज इस दोहरा नहीं पाया है। दूसरी तरफ कोहली को आधुनिक क्रिकेट का बेस्ट खिलाड़ी माना जाता है। तीनों फॉर्मैट में कोहली का औसत 50 से अधिक है। 32 साल के भी पूरे नहीं हुए कोहली वनडे में 43 शतकों के साथ लगभग 12,000 रन बना चुके हैं। वह वनडे में शतकों के सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब हैं।

विराट कोहली की रनों की भूख, उनकी फिटनेस ने ही कुमार संगकारा को यह कहने के लिए मजबूर किया कि वह डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ सकते हैं। संगकारा ने आरके शो में कहा, ''विराट कोहली की फिटनेस शानदार है। मैं जानता हूं और मैंने देखा है कि खेल के  प्रति उनकी  प्रतिबद्धताएं और समर्पण काबिले-तारीफ है। वह मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत है। उनमें डॉन के बाद महानतम बल्लेबाज बनने की क्षमताएं हैं।''

संगकारा ने कहा, ''वह क्रिकेटरों की अद्भुत प्रजाति है। वह दूसरों को प्रेरित करते हैं। मैंने तीनों फॉर्मैट में उन्हें खेलते  देखा है। उनमें जो बात सबसे बढ़िया है वह है जुनून। वह अपनी भावनाओं के इजहार करने से नहीं झिझकते। वह बहुत हाई फैंसी शॉट्स नहीं लगाते, लेकिन मारक शॉट्स लगाते हैं।''

कुछ समय पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भी कोहली के बारे में यही कहा था। विलियमसन ने कहा था कि कोहली अपने करियर के सबसे बढ़िया दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने कहा था, ''यह केवल समय की बात है, कोहली क्रिकेट में नए मानक स्थापित कर रहे हैं। सारे रिकार्ड्स तोड़ रहे हैं। उनकी परिपक्वता, निर्णय लेने की उनकी क्षमता स्वाभाविक रूप से विकसित हुई है। रनों की उनकी भूख उन्हें महान बनाती है।''