September 8, 2024

बिना दर्शकों के आईपीएल जैसे बिना बाराती के बारात -इरफान पठान

नई दिल्ली
खतरनाक कोरोना वायरस के कारण भारत में क्रिकेट और इससे जुड़ी गतिविधियों पर फिलहाल विराम लगा है। प्रतिष्ठित टी20 लीग आईपीएल को भी स्थगित कर दिया गया है और अब बिना दर्शकों के क्रिकेट मैच कराने की बात हो रही है। इस पर पूर्व भारतीय गेंदबाज इरफान पठान ने कहा है कि दर्शकों के बिना इंडियन प्रीमियर लीग का सीजन 'मेहमानों के बिना शादी' जैसा होगा।

पठान ने टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट कॉम से कहा कि इस समय लाइव क्रिकेट ऐक्शन ज्यादा जरूरी है। उन्होंने कहा, 'बारातियों के बिना शादी अधूरी लगती है। हमें भी ऐसा ही अहसास होगा जब प्रशंसकों के बिना आईपीएल खेला जाएगा।'
पढ़ें, धोनी के 'दोस्त' मोची की इरफान ने यूं की मदद

उन्होंने आगे कहा, '…लेकिन बाराती के बिना भी शादी होती है। कई लोग कोर्ट में जाकर शादी कर लेते हैं। आखिर में शादी होती ही है।'