Realme Narzo 10 बजट स्मार्टफोन आज 12 बजे सेल के लिए होगा उपलब्ध, यहां जाने कीमत, फीचर्स और ऑफर्स

 नई दिल्ली  
रियलमी नार्जो 10 आज भारत में फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध होने जा रहा है  जिसे फ्लिपकार्ट और एमआई डॉट कॉम के जरिए खरीदा जा सकता है। रियलमी नार्जो 10 को मई में लॉन्च किया गया था  फोन के की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा और 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। फोन तीन रंगो में मिलता है नीला, हरा और सफेद।
स्मार्टफोनी की कीमत की बात करें तो भारत में 4जीबी+128जीबी वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। फ्लिपकार्ट से फोन को नो-कोस्ट ईएमआई के जरिए हर महीने 1,334 रुपये की किस्तों में खरीद सकते हैं। इसके अलावा सुपरकैश और मॉबिक्विक के जरिए खरीदने पर 500 रुपये के कैशबैक का ऑफर भी मिल रहा है।यह भी पढ़ें- POCO M2 आज 12 बजे भारत मेें होगा लॉन्च, यहां है कीमत और स्पेसिफिकेशन्स 

Realme Narzo 10 स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रियलमी नार्जो  Android 10 आधारित Realme UI पर काम करता है। इस फोन में 6.5-inch HD+ (720×1,600 pixels) मिनी ड्रॉप डिस्प्ले है, जिसका 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और यह Corning Gorilla Glass 3 की सुरक्षा के साथ आता है। इस फोन को पावर देने के लिए octa-core MediaTek Helio G80 प्रोसेसर,  4GB रैम और  128GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। साथ ही जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है। कंपनी ने मजबूत बैटरी बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी है, जो 18 वाट क्विक चार्जर को सपोर्ट करती है। 

कैमरा सेटअप की बातद करें तो इस फोन के बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। अन्य दो कैमरे दो मेगापिक्सल के हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।