October 19, 2025

अमित जोगी खुद तंत्र-मंत्र करवाते हैं, कैसे चुनाव जीतते हैं, सबको पता है : मरकाम

रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) अध्यक्ष अमित जोगी के तंत्र-मंत्र वाले बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ट्वीट पर निशाना साधते हुए कहा कि तंत्र-मंत्र में कांग्रेस विश्वास नहीं करती। अमित जोगी खुद तंत्र-मंत्र करवाते हैं और कैसे चुनाव जीतते हैं, सबको मालूम है।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को अमित जोगी ने ट्वीट कर खुद के खिलाफ  तंत्र-मंत्र करवाने का आरोप लगाया था। मुझे जानकारी मिली है कि इस कहावत को चरितार्थ करते  हुए जब मुझे फसाने में सरकारी तंत्र काम नहीं आया तो जोगी परिवार से लगाव रखने वाले सज्जन ने अपनी पार्टी के प्रत्याशी चयन की आड़ में कल बिलासपुर के मोतिमपुर में मेरे विरुद्ध तंत्र-मंत्र किया। उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा था कि खैर इन सब बातों से मैं कदापि भयभीत नहीं हूँ क्योंकि मेरे पिता जी हमेशा कहते थे कि जिसके सिर के ऊपर गऱीबों का हाथ होता है वो कभी अनाथ नहीं हो सकता। छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से मेरे परिवार के ऊपर लाखों लोगों का आशीर्वाद है!