‘एक इंच जमीन नहीं गंवाई’, भारत-चीन डिसएंगेजमेंट को लेकर बोले सेना प्रमुख नरवणे 

नई दिल्ली।
सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने  जोर देकर कहा कि भारत ने एलएसी पर एक इंच भी जमीन नहीं गंवाई है और भारत की स्थिति उसी जगह पर बनी हुई है जहां पिछले साल विवाद के शुरू होने के पहले थी। जनरल नरवणे भारत-चीन डिसएंगेजमेंट पर बात कर रहे थे। हम जहां पहले थे वहीं आज भी- नरवणे से बात करते हुए सेना प्रमुख नरवणे ने कहा कि "हमने कोई भी क्षेत्र नहीं खोया है, हम उसी जगह पर हैं जहां पर ये सारी चीजें (विवाद) शुरू होने के पहले थे.. एक भी इंच जमीन नहीं गंवाई है।" भारत और चीन के बीच एलएसी पर उस समय तनाव की शुरुआत हुई थी जब चीनी सैनिकों ने एलएसी के पास भारतीय इलाके में घुसपैठ शुरू की थी जिसका भारतीय जवानों ने मजबूती के साथ प्रतिरोध किया था।

 इसके बाद जून में दोनों देशों के सैनिक एक दूसरे से भिड़ गए थे जिसमें भारत के 20 जवानों की मौत हुई थी। वहीं चीन ने भी 40 से अधिक सैनिक गंवाए थे। इसके बाद दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने आई थीं और तब से ही दोनों देश के सैनिक और टैंक इलाके में जमे हुए हैं। हालांकि शुरुआत में चीन ने अपने सैनिकों की मौत को लेकर कोई बयान नहीं दिया लेकिन पिछले महीने उसने सैनिकों की मौत की बात तो मानी थी और उनके नाम भी बताए थे।