गृह संग्रह डिपार्टमेंट स्टोर से 55000 की चोरी

रायपुर
होली त्यौहार के कारण चोरों के हौसले बुलंद हो गए और कबीरनगर में स्थित गुरूद्वारा काम्पलेक्स गृह संग्रह डिपार्टमेंट स्टोर से अज्ञात चोर बंद दुकान का ताला तोड़कर दराज व पेटी में रखे नगद 55000 रुपये चोरी कर फरार हो गए। दुकानदार कल अपनी दुकान को खोलने के लिए पहुंचा तो दुकान का का ताला टूटा हुआ पाया और शटर खोलकर अंदर जाने पर दुकान का सामान अस्त-व्यस्त पाया गया। दुकानदार राहुल खंडेलवाल ने तत्काल आमानाका पुलिस को इसकी सूचना दी और पुलिस सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से अज्ञात चोर की तलाश में जुट गए। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया है।