बाढ़ में नर्स के बेटे की गोली मारकर हत्या

पटना
राजधानी पटना के बाढ़ थाने के हुसैनगंज गांव में मंगलवार को सरेआम बदमाशों ने नर्स के बेटे सूरज कुमार उर्फ प्रवीण (40) की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने भुनेश्वरी चौक के पास सड़क जाम कर दिया। जिसे पुलिसकर्मियों ने समझा कर समाप्त कराया। मृतक की मां प्रतिभा रानी अनुमंडल अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यरत है। वहीं हमलावरों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार लंगरपुर रोड में अवस्थित बैंक के पास प्रवीण कुछ लोगों के साथ खड़ा था और दोनों के साथ नोकझोंक हुई। इसके बाद मौके पर खड़े लोगों ने प्रवीण के सीने में गोली मार दी। गोली आरपार हो गई। इसके बाद जख्मी हालत में उसे कुछ लोगों ने अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सक ने जांच के बाद सूरज को मृत घोषित कर दिया।
उसकी मौत के बाद पहुंचे परिजनों ने कार्रवाई को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। शव को स्ट्रेचर पर लादकर लोगों ने उसे अस्पताल गेट के सामने रख दिया और अपना विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सहायक पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने मौके पर पहुंचकर लोगों को कार्रवाई का भरोसा देकर शांत कराया।
एएसपी ने बताया कि युवक को कुछ लोगों ने गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई है। इस घटना को लेकर जांच पड़ताल चल रही है। संदिग्ध आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि बाढ़ थाना क्षेत्र में तेजी से अपराध की घटनाएं हो रही है। इस पर काबू करने करने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है।