बॉयलर फटने से तीन की हुई थी मौत , जांच के बाद 11 निलंबित

प्रयागराज
प्रयागराज के फूलपुर में स्थित इफको में बॉयलर फटने से तीन लोगों की हुई मौत मामले में एक्शन लिया गया है. इस मामले में जांच के बाद बुधवार को 11 लोगों को निलंबित कर दिया गया. जांच पड़ताल के बाद इन पर यह कार्रवाई की गई है.
प्रयागराज में 23 मार्च को बॉयलर फटने से 3 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना की जांच चल रही है. इसी जांच पड़ताल के बाद एक्शन लिया गया है और 11 लोगों को निलंबित किया गया है.
इन पर हुआ एक्शन
जारी बयान के मुताबिक प्रयागराज इफको के कार्यकारी निदेशक मसूद अहमद, संयुक्त महाप्रबंधक उपयोगिता टी रामा कृष्णा, मुख्य प्रबंधक पावर अरुण कुमार, मैनेजर पावर सी एन राम, मैनेजर पावर वाईएस यादव, प्रबंधक पावर भुवन चंद्र, मुख्य प्रचालक सुशील कुमार मिश्र, मुख्य प्रबंधक अग्नि सुरक्षा एके सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक यूरिया आरआर विश्वकर्मा, प्रबंधक यांत्रिक एसबी भारती, उप प्रबंधक यूरिया काशी सिंह यादव को निलंबित किया गया है.
बता दें कि 23 मार्च को संयंत्र में हुए हादसे का संज्ञान में लेते हुए इफको शीर्ष प्रबंधन ने सख्त कार्रवाई की है. प्रयागराज इकाई प्रमुख और अन्य 10 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि सभी को जांच कार्रवाई तक संस्थान न छोड़ने के आदेश भी दिए गए हैं.