सितंबर से 1 अक्टूबर तक आयोजित होगी प्रवेश परीक्षा, आवेदन के लिए आज आखिरी दिन
नई दिल्ली
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 से स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया अंतिम चरणों में है। आवेदन के लिए मंगलवार आखिरी दिन है। वहीं आवेदन प्रक्रिया खत्म होने से एक दिन पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने प्रवेश परीक्षाओं का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। वेश परीक्षाएं 26 सितंबर से 1 अक्टूबर तक तीन पालियों में आयोजित की जाएंगी। पहली पाली की प्रवेश परीक्षा सुबह आठ, दूसरी पाली दोपहर 12 बजकर 30 मिनट से तीसरी पाली शाम पांच बजे से शुरु होगी। छात्रों को उत्तर पुस्तिका लिखने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा।
सोमवार शाम 7 बजे डीयू के सभी स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 4 लाख 35 हजार से अधिक छात्रों ने अपना पंजीकरण करा लिया था। डीयू को स्नातक पाठ्यक्रमों की 65 हजार सीटों में दाखिला के लिए यह पंजीकरण प्राप्त हुए हैं।