November 22, 2024

PCB ने न्यूजीलैंड के साथ लिमिटेड ओवरों की सीरीज के लिए 25% दर्शकों की एंट्री को दी मंजूरी

नई दिल्ली
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली लिमिटेड ओवरों की सीरीज के लिए 25 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में आने को मंजूरी दी गई है। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए पाकिस्तान सरकार की ओर से बनाई गई नेशनल कमांड एंड आप्रेशन सेंटर (एनसीओसी) ने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली सीरीज में दर्शकों को आने की अनुमति दी है। दोनों टीमों के बीच 17 सितंबर से लिमिटेड ओवरों की सीरीज शुरू होगी। सीरीज का पहला वनडे 17 सितंबर को, दूसरा 19 को और तीसरा 21 सितंबर को होगा। वनडे सीरीज के हर मैच में करीबन 4500 दर्शक मैदान पर आएंगे। इसके अलावा पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए 5500 दर्शक मैदान पर आ सकेंगे। सीरीज के मुकाबले रावलपिंडी और लाहौर में खेले जाएंगे। पांच मैचों की टी20 सीरीज 25 सितंबर से शुरू होगा और यह तीन अक्टूबर तक चलेगा। टी20 के सभी मैच रावलपिंडी स्टेडियम में खेले जाएंगे। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम 2003 के बाद से पहली बार पाकिस्तान का दौरा कर रही है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख वसीम खान ने कहा है कि यह दर्शकों के लिए न केवल सीज़न-ओपनिंग सीरीज़ में कुछ क्वालिटी क्रिकेट का आनंद लेने का अवसर होगा, बल्कि इससे दोनों टीमों के खिलाड़ियों का समर्थन भी होगा क्योंकि वनडे मैचों की गिनती आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के क्वालिफिकेशन के तौर पर होगी। उन्होंने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए टी20 सीरीज के मैच गिने जाएंगे।