रोहन बोपन्ना और मैटवे मिडेलकूप की जोड़ी दूसरे दौर में पहुंची

पेरिस
रोहन बोपन्ना और मैटवे मिडेलकूप की जोड़ी मंगलवार को फ्रेंच ओपन 2022 पुरुष डबल्स इवेंट के दूसरे दौर में पहुंच गई। भारत के रोहन बोपन्ना और उनके डच जोड़ीदार माटवे मिडेलकोप ने फ्रांस की साशा गुएमार्ड वेयनबर्ग और लुका वैन असचे की जोड़ी को एक घंटे दो मिनट में 6-4, 6-1 से हराया।
दूसरे सेट में सोलहवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने मैच को सीधे सेटों में खुद को पूरी तरह हावी दिखाया। बोपन्ना और मिडेलकोप दूसरे दौर में सेबस्टियन बेज-फेलिप मेलिगेनी रोड्रिग्स अल्वेस और एंड्री गोलूबेव-फैब्रिस मार्टिन के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे।
महिला डबल्स के पहले दौर में बुधवार को भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनकी चेक जोड़ीदार लूसी हरडेका का सामना जैस्मीन पाओलिनी और मार्टिना ट्रेविसन से होगा। जबकि पुरुष डबल्स में रामकुमार रामनाथन और अमेरिका के हंटर रीज का सामना डेनियल अल्तमेयर और ऑस्कर ओट्टे की जर्मन जोड़ी से होगा।